बक्सर खबर। लोकसेवा आयोग की विभागीय परीक्षा में जिले के होनहार युवक ने 35 वां स्थान लाकर जिले का नाम रौशन किया है। बिहार स्वास्थ्य सेवा के अंतर्गत आयोजित लोक सेवा आयोग की परीक्षा में कोरानसराय के विनय कुमार को यह सफलता मिली है। इसकी सूचना मिलने के बाद से परिवार सहित पूरे गांव में खुशी की लहर है। ज्ञात हो कि बिहार स्वास्थ्य सेवा के अंतर्गत लोक सेवा आयोग की आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में 4761 डॉक्टरों ने आवेदन किया था।
बीपीएससी ने इनमें से 2222 आवेदकों को ही परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड निर्गत किया। पिछले दिनों परिणाम घोषित हुआ। जिसमें कुल 552 डाक्टरों को सफलता मिली। जिसमें विनय ने 35 वां रैंक हासिल किया। बेटे की सफलता पर मां ने मिठाई खिलाकर उसे आशीर्वाद दिया। मां ने कहा बचपन से ही पढऩे में होनहार था। डेंटल की पढ़ाई इसने दरभंगा कालेज से पूरी की है। हम इसकी सफलता है बहुत खुश हैं।