एनएच 922 पर बड़ा हादसा, ड्राइवर को झपकी आने की आशंका बक्सर खबर। कृष्णा ब्रह्म थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे डॉक्टर जितेंद्र कुमार केसरी का परिवार इस दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसे में डॉक्टर की दूसरी पत्नी संजू केसरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पहली पत्नी, बेटा और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, डॉ जितेंद्र कुमार केसरी अपने परिवार के साथ महाकुंभ स्नान कर लौट रहे थे।
जब वे अपने घर ब्रह्मपुर से महज तीन किलोमीटर दूर पहुंचे, तभी बक्सर-आरा एनएच-922 के कृतसागर गांव के पास उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। माना जा रहा है कि गाड़ी के ड्राइवर को झपकी आ गई थी, जिससे यह हादसा हुआ। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि पांच लोग इस हादसे में घायल हुए थे, जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। मृतका संजू केसरी के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। इस हृदयविदारक घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की गहन जांच कर रही है।