पुलिस ने की घेरा बंदी तो शराब से भरी ट्रवेरा छोड़ भागे तस्कर

0
402

बक्सर खबर। शराब की तस्करी का खेल बदस्तूर जारी है। इस बीच आज गुरुवार की शाम पुलिस को फिर सफलता मिली। घेरा बंदी कर पुलिस ने वाहनों की जांच शुरू की तो तस्कर गाड़ी छोड़ भाग निकले। जब्त वाहन से शराब की 84 पेटियां बरामद की गई हैं। वाकया आज गुरुवार की रात आठ से नौ बजे के बीच का है। सूत्रों के अनुसार हुआ कुछ यूं कि किसी ने डुमरांव डीएसपी को खबर दी। उत्तर प्रदेश की ट्रवेरा गाड़ी से डुमरांव की तरफ शराब जा रही है। संयोग से उस वक्त डीएसपी अपने निजी काम से घर से बाहर निकले थे। समय बहुत कम था इस लिए अपने निजी वाहन से ही पुराना भोजपुर की तरफ बढ़े। तभी उनको रास्ते में आती वह गाड़ी दिखाई दी। उसने रुकने का इशारा किया तो वह भाग निकला। उन्होंने पीछा किया लेकिन नया भोजपुर के जाम वे वह आगे निकल भागा।

डीएसपी ने तुरंत कृष्णाब्रह्म थाने का सूचना दी। पुलिस सड़क पर आ गई और वाहनों को चेक करने लगी। उस दिशा में बढ़ रहे शराब तस्करों ने जब पुलिस को जागे जांच करते देखा तो गाड़ी को सड़क किनारे खड़े हो गायब हो गए। पीछे से पुलिस की दूसरी टीम भी पहुंची। देखा धरहरा पुल के पास वह गाड़ी लावारिस हालत में खड़ी है। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो अंदर शराब की पेटियां भरी पड़ी थी। तुरंत ही कृष्णाब्रह्म पुलिस ने उस वाहन का अपने कब्जे में लिया। इस बाबत पूछने पर डीसपी केके सिंह ने बताया कि गाड़ी से 84 पेटी शराब बरामद हुई है। यह सफलता रात आठ से नौ बजे मध्य मिली। डीएसपी ने बताया वाहन का नंबर यूपी 20 एस 9001 है। नंबर के आधार पर तस्करों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।

add विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here