बक्सर खबर : डुमरांव के वीर कुंवर सिंह कृषि कालेज में आज मंगलवार को कमेंटबाजी को लेकर हास्टलर और प्रशिक्षु छात्रों में भिड़ंत हो गई। हाथापाई से होते हुए मामला जब तक मारपीट तक पहुंचती कि प्रबंधन को इसकी जानकारी लग गई। मौके पर पहुंचे प्रबंधन को लोगों ने छात्रों को समझा बुझाकर शांत किया। प्रशिक्षु छात्रों ने इस संबंध में प्रिंसिपल से लिखित शिकायत की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज की घटना की नींव गत शुक्रवार को ही रख दी गई थी।
हुआ यह था कि शुक्रवार को हास्टल में कोई लड़का किसी लड़की के साथ बातचीत कर रहा था। इसी दौरान प्रशिक्षण के लिए आए छात्रों ने कमेंटबाजी करनी शुरू कर दी। हास्टल में लड़कों की संख्या कम होने के कारण उस दिन बात आई गई हो गई। लेकिन मंगलवार को आम का प्रशिक्षण चल रहा था। सुबह 11:40 में ब्रेक होने पर प्रशिक्षु छात्र जैसे ही हास्टल की कैंटीन में पहुंचे, वहां पहले से मौजूद हास्टलर सामने आ गए। इसके बाद दोनों ओर से वाद विवाद होने लगा। मामला हाथापाई तक पहुंच गई। इसी बीच कालेज के कृषि वैज्ञानिक रियाज अहमद वहां पहुंचे और छात्रों को समझा बुझाकर शांत कराया।