बक्सर खबर: डुमरांव मोहर्रम को लेकर काफी उत्साह था। पिछले साल दशहरा होने के कारण तजिया कमिटी ने जुलूस निकालने से मना कर दिया। इस वर्ष की तैयारी को लेकर युवको व बुजुर्गो में काफी उत्साह था। प्रशासनिक तैयारियां भी पुरी हो चुकी थी। लेकिन गुरूवार की रात वार्ड दस के अखाड़े से निकला तजिया जुलूस जैसे ही बंधन पटवा रोड़ पहुंचा। एक युवक की नदानी ने खुशी को मातम में बदल दिया। हुआ कुछ यूं कि प्रशासन ने तलवारबाजी की करतब दिखाने से मना कर दिया।
जबकि बंधन पटवा रोड़ निवासी शम्सुद्दीन के बेटे रियाजुद्दीन ने अपने शरीर पर टियूब लाईट फोड़ कर करतब दिखाना चाहा। उसी दौरान नुकिला कोन गर्दन में जा लगी। मौके पर रियाजुद्दीन गिर पड़ा है। निजी अस्पताल ले गये जहां ईलाज के दौरान मौत हो गई। उसके बाद परिवार में कोहराम मच गया था। वहीं पुरे इस नदानी में हुई मौत से डुमरांव के शहर के अंदर मातम का महौल है। इस दौरान वार्ड 10 अखाडा के अध्यक्ष मो. सेराज, शहीद गेट अखाड़ा कमिटी के अध्यक्ष ईसराइल खां, स्टेशन रोड़ अखाड़ा के अध्यक्ष मो. शहाबुद्दीन ने कहा कि अल्लाह रियाजुद्दीन के आत्मा को शांति दे। वहीं इस युवकों से अपील की इस तरह के जान जोखिम में डालने वाले करतब न दिखाए। जिससे खुशी मातम में बदल जाये। ये अल्लाह को भी पसंद नही है।