-विदाई की तस्वीर देख याद आया गुजरा दौर
बक्सर खबर। राजकीय श्री धनवंतरी आयुर्वेदिक चिकित्सालय और अस्पताल अहिरौली, बक्सर में आयुष चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में कार्यरत डा. गोपाल जी पाण्डेय 30 जून को सेवानिवृत हो गए। अस्पताल के कार्यालय सभागार में आयोजित विदाई कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. बृज बिहारी राम, डॉ ओम प्रकाश सिंह डॉ लाहिरी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने उन्हें सम्मानित किया। मौके पर प्राचार्य डॉ बृज बिहारी राम ने कहा कि डा. गोपाल पाण्डेय सेवाकाल के दौरान अपने दायित्वों का पूरी गंभीरता से पालन किया। मरीजों का उपचार सेवा भाव से करना इनकी विशेषता रही है।
डॉ ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि पाण्डेय जी के रुप में मैं अपने विद्वान मित्र विदाई दे रहा हूं। इनकी कार्यशैली से हम सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत है। वहीं विदाई समारोह के दौरान डॉक्टर गोपाल पाण्डेय भावुक भी हो गए। उन्होंने कहा कि मैं अपने रिटायरमेंट के बाद की मेरी जिंदगी को एक तरह से अवकाश की स्थिति की तरह मान रहा हूँ और आशा करता हूँ की आप मुझे मेरे अवकाश के दौरान नहीं भुलाएंगे। इस यात्रा का एक हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद। आप सब मुझे बहुत याद आओगे।
एक परिवार की तरह सबों के सहयोग से सेवाकाल को पूरा किया। इस मौके पर सुनील सिंह, राकेश पाण्डेय, मनोज मिश्रा, उदय प्रताप, अविनाश सिन्हा, विनोद गुप्ता, कंचन कुमारी, अंजली कुमारी, रिशु कुमारी, विपिन गुप्ता, सुरेंद्र प्रसाद, उमा जी, रितेश कुमार, राकेश कुमार, विकास दूबे, निरंजन कुमार, पिंटू कुमार, वेदानंद पाण्डेय, कमलेश तिवारी विकास दूबे, बबलू राम, इत्यादि कर्मी मौजूद थे।+(कॉलेज के सदस्यों ने जो तस्वीर हमें भेजी है। उसमें रामचरितमानस, छाता, बकुड़ी और घड़ी आदि को देख हमें तीस वर्ष पहले का दौर याद आ गया। अब उसकी जगह शॉल व ब्रिफकेस ने ली है)