-ग्रामीणों ने बड़ी सूझबूझ से एक को दबोचा, किया पुलिस के हवाले
बक्सर खबर। कमरपुर गांव के लोगों ने बगैर पुलिस की मदद के बाइक चोर को दबोच लिया। घटना बुधवार की है। पहले तो ग्रामीणों ने उसकी मरम्मत की और फिर उसे मुफस्सिल थाने के हवाले कर दिया। ग्रामीण उसका नाम नहीं बता सके लेकिन, उसकी तस्वीर अपने पास रख ली है। घटना क्रम की जानकारी देते हुए एक ग्रामीण सूत्र ने बताया कि मंगलवार की रात रामनाथ के घर के बाहर खड़ी बाइक चोर ले भागे।
बुधवार की सुबह जब गांव वालों को पता चला तो सीसी टीवी फुटेज देखा गया। पता चला चोर एक बाइक पर सवार होकर आए थे। उनकी संख्या तीन थी। फिर वे बाइक लेकर चले गए। इतने में गांव के युवकों ने बताया गांव के बाहर नहर पर एक बाइक लावारिस पड़ी है। सीसी टीवी से पता चला यह तो वही बाइक है। जो चोर लेकर आए थे। शायद तेल खत्म हो जाने के कारण उसे रास्ते में छोड़ गए हैं।
ग्रामीण खेत में बैठ कर इंतजार करने लगे। जरुर वे अपनी बाइक लेने आएंगे। हुआ भी ऐसा ही। दोपहर के वक्त दो युवक वहां पहुंचे। बाइक में तेल डाल उसे लेकर भागने के फिराक में थे। तभी पहले से छिपे बैठे ग्रामीणों ने उन्हें दौड़ा लिया। एक तो भाग निकलने में सफल रहा। लेकिन, दूसरा पकड़ा गया। ग्रामीणों ने उसे पेड़ में बांधकर पीटा फिर पुलिस को बुला उसके हवाले कर दिया। सूचना के अनुसार चोर कठघरवा गांव का निवासी है। अब बाकि का काम पुलिस कर रही है।