दोबारा शराब पीना पड़ा महंगा, मिली एक वर्ष की सजा

0
1639

– एक वर्ष बाद आया फैसला
बक्सर खबर। युवक को दोबारा शराब पीना महंगा पड़ गया। न्यायालय ने उसे आरोपी युवक को एक वर्ष की सजा सुना दी। इसकी जानकारी देते हुए लोक अभियोजक अनीश्वर प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि उत्पाद न्यायालय संख्या एक के न्यायाधीश विवेक राय द्वारा गुरुवार को यह फैसला सुनाया गया। डुमरांव थाना कांड संख्या 569/22 की सुनवाई करते हुए अभियुक्त सिंटू राय को एक वर्ष की सजा सुनाई है। पहली बार 22 सितंबर को यह युवक शराब पीने के आरोप में पकड़ा गया।

तब वह नियमों के अनुरूप जुर्माना देकर जमानत पर बाहर आ गया। पुन: दिसंबर 22 में डुमरांव पुलिस ने गोला रोड में शराब के नशे में सिंटू राय पिता राजेंद्र राय शफाखाना रोड निवासी को गिरफ्तार किया। मेडिकल जांच के उपरांत उन्हें जेल भेज दिया गया। मामले की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश विवेक राय द्वारा सिंटू राय को एक वर्ष की सजा सुनाई। हालांकि सुनवाई पूरी होने में एक वर्ष का समय लग गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here