-यात्री संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन, बताई कमियां
बक्सर खबर। दानापुर रेल मंडल के रेल महाप्रबंधक प्रभात कुमार शुक्रवार को चौसा पहुंचे। वे निरीक्षण अभियान के तहत यहां से गुजर रहे थे। उनका दौरा पूर्व निर्धारित था। जिसको लेकर रेल यात्री संघर्ष समिति के सदस्य चौसा स्टेशन पर पहले से मौजूद थे। उन लोगों ने उन्हें छह सूत्री मांगों का ज्ञापन सौपा। जिसमें फरक्का, पंजाब, इपर इंडिया जैसी ट्रेनों का ठहराव करने की मांग रखी। यह ट्रेनें कोविड काल से पहले यहां रुका करती थी।
साथ ही श्रमजीवी व विभूति एक्सप्रेस, कुर्ला एक्क्सप्रेस का यहां ठहराव करने की मांग रखी। आरक्षण की सुविधा चौसा में शुरू हो साथ ही प्रतीक्षालय, शौचाल, पेयजल जैसी सुविधाओं को बेहतर करने की मांग रखी गई। पास के पवनी-कमरपुर हाल्ट पर उपर गामी पुल बनाने शौचालय का निर्माण करने की बात रखी। इस दौरान समिति के अध्यक्ष मनोज यादव, संयोजक मृत्युंजय दुबे, नितेश उपाध्याय, रामाशीष, कन्हैया, मुख्तार, हरिहर साह, जितेन्द्र आदि लोग मौजूद रहे।