-अभी भी दो शव की तलाश जारी
बक्सर खबर। नहाने के दौरान सिमरी थाना के बीस के डेरा घाट पर डूबे तीनों युवकों की पहचान हो चुकी है। सबसे पहले अश्विनी वर्मा (26) पुत्र महेन्द्र वर्मा का शव निकाला गया। सुबह सात बजे ही उसका शव मिल गया था। अन्य दो युवक प्रदीप उर्फ सोनू श्रीवास्तव पुत्र पवन श्रीवास्तव एवं रणविजय उर्फ अंकिल पाठक पुत्र धनंजय पाठक की तलाश जारी थी। तीनों मझवारी गांव के रहने वाले थे। सुबह आठ-दस दोस्तों के साथ नहाने गए थे। तभी यह दुर्घटना हो गई।
जब स्थानीय लोग उनकी तलाश करने में विफल हो गए तो अनुमंडल प्रशासन ने एनडीआरएफ को सूचना भेजी। मौके पर पहुंचे भाजपा नेता सत्येन्द्र कुंवर ने कहा कि ब्रह्मपुर विधानसभा के पांच-छह घाट जानलेवा हो गए हैं। जहां अक्सर ऐसी दुर्घटनाएं होती हैं। लेकिन, आवश्यकता पडऩे पर गोताखोर नहीं मिलते। प्रशासन को चाहिए की बीस के डेरा, केशोपुर, बयासी घाट, नैनीजार में पक्के घाट बने। जिससे लोगों को ऐसा जोखिम नहीं उठाना पड़े। लेकिन, ऐसा संभव नहीं, क्योंकि बाढ़ के दिनों में यह सभी घाट लगभग डूब जाते हैं।