शराबी ने लगा ली थाने में फांसी, पुलिस को आया पसीना

0
3715

-घटना से कुछ घंटे पहले ही लिया गया था हिरासत में
बक्सर खबर। सिमरी थाना की हाजत में बंद युवक ने फांसी लगा ली। घटना शनिवार अपराह्न साढ़े पांच बजे की है। जब पुलिस वालों को इसकी भनक लगी तो उनके माथे पर बल पड़ गया। पूछने पर थानाध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार ने बताया मृतक राकेश कुमार खरवार (35) धनहा गांव का निवासी था। आज ही उसके पिता नंद बिहारी खरवार ने पुलिस को सूचना दी। शराब पीकर वह घर वालों से मारपीट कर रहा है।

पुलिस मौके पर पहुंची और उसे हिरासत में लेकर थाने आ गई। यहां उसे हाजत में बंद कर दिया गया। लेकिन, ऐसा करने वाले पुलिसकर्मियों ने उसका बेल्ट नहीं खुलवाया। उसी की मदद से राकेश ने फांसी लगा ली है। घटना के बाद से पुलिस वाले कार्रवाई की डर से सहमें हुए हैं। क्योंकि थाने की हाजत में किसी बंदी की मौत, एक गंभीर मामला है। ऐसी घटनाओं में पुलिस पर ही गाज गिरती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here