बक्सर खबर । सदर डीएसपी गोरख राम सोमवार को राजपुर पहुंचे और थाने का सघन निरीक्षण किया। जांच के दौरान उन्होंने एक एक पंजी को बारीकी से खंगाला। बढ़ते अपराध पर नकेल कसने व लंबित पड़े मामलों पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कुछ अधिकारियों द्वारा कार्य में लापरवाही बरते जाने पर फटकार लगाते हुए कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान थाना क्षेत्र के सभी चौकीदार मौजूद थे। चौकीदारों को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र में अपराधी गतिविधि और आसपास के अपराधियों पर नजर बनाए रखें। किसी प्रकार की हरकत होने पर या किसी प्रकार की सूचना मिलने पर तुरंत वरीय अधिकारियों सूचित करें। शराब से जुड़े विभिन्न मामलों पर बिंदुवार समीक्षा किया। इससे संबंधित अभियुक्तोंं की गिरफ्तारी का निर्देश दिया। शराब मामले में राज्य सात की गई वाहनों को नीलामी की प्रक्रिया में तेजी लाने का भी सुझाव दिया गया। जप्त किए गए शराब को विनष्टीकरण करने को कहा। सरकार के निर्देश के आलोक में जिसके घर से शराब पकड़ा गया हो उस घर को भी अधिग्रहण करने का निर्देश दिया गया। एसडीपीओ के निरीक्षण के दौरान राजपुर थाना अध्यक्ष युसूफ अंसारी, पुलिस पदाधिकारी रामाशीष राय, संजय विकास त्रिपाठी, रविंद्र सिंह, उमाशंकर गुप्ता ,महेश प्रसाद, अमृता प्रियदर्शनी के अलावा अन्य पदाधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।