-डीएम ने जारी किया आदेश, हाई स्कूल में चलेगी पढ़ाई
बक्सर खबर। ठंड के कारण सरकारी व निजी स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधि बंद रहेगी। डीएम अंशुल अग्रवाल ने यह आदेश जारी किया है। शनिवार को जारी निर्देश में कहा गया है, आंगनवाड़ी, सरकारी व निजी विद्यालयों में 16 जनवरी तक पठन-पाठन नहीं होगा। हालांकि यह आदेश आंगनबाड़ी से लेकर कक्षा 8 तक के स्कूलों के लिए है।
कक्षा नौ व उससे ऊपर के विद्यालयों में पठन-पाठन जारी रहेगा। साथ ही अपराह्न तीन बजे से चलने वाली दक्ष की कक्षाएं चलेंगी। साथ ही सभी शिक्षक व कर्मचारी विद्यालय में अपने नियत समय सुबह नौ से अपराह्न पांच बजे तक बने रहेंगे। हालांकि हाई स्कूलों के समय में भी कुछ कटौती हुई है। जैसे कक्षाएं सुबह 10 से अपराह्न 3:30 तक ही चलाने का निर्देश दिया गया है। अगर ठंड में कमी नहीं आई तो आदेश में आगे विस्तार भी संभव है।