बिजली के चपेट में आने से किसान की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

0
982

बक्सर खबर। जिले के बासुदेवा थाना क्षेत्र स्थित अतिमी गांव में खेत में दवा का छिड़काव करने के दौरान बिजली के चपेट में आने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान गणेश पासवान (45) के रूप में हुई है। घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है और ग्रामीणों में आक्रोश है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गणेश पासवान अपने खेत में गेहूं की फसल पर दवा का छिड़काव कर रहे थे। इस दौरान पास के टमाटर के खेत में पटवन के लिए बिछाए गए बिजली के तार के संपर्क में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

इस घटना की जानकारी खेत में मौजूद मृतक की पुत्री ने अपने दादा को दी। जब मृतक के पिता गणेश को बचाने के लिए तार से हटाने का प्रयास कर रहे थे, तो वे भी बिजली की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल व्यक्ति को तुरंत सीएचसी नावानगर ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने एनएच-120 डुमरांव-बिक्रमगंज मार्ग को जाम कर दिया। करीब आधे घंटे तक चले इस प्रदर्शन के दौरान प्रशासन से मुआवजे की मांग की गई। मौके पर पहुंची बासुदेवा थानाध्यक्ष मधुबाला भारती और नावानगर थाना की पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम हटवाया और परिजनों को मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया। गणेश पासवान के असामयिक निधन के बाद उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक अपने पीछे पत्नी पुष्पा देवी, दो पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गए हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here