बक्सर खबरः डम्फर और जुगाड़ गाड़ी की आमने-सामने टक्कर में तीन मजदुर गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके से एक की उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना पुराना भोजपुर-नियाजीपुर मार्ग पर सिमरी थाना क्षेत्र में धनज्जयपुर गांव के समीप घटी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मिट्टी से लद्दा डम्फर नियाजीपुर की तरफ जा रहा था। वहीं मजदूर पुराना भोजपुर की तरफ से आ रहे थे। अनियंत्रित गति से आ रहे डम्फर ने जुगाड गाड़ी को टक्कर मार दी और खुद सड़क के किनारे चाट में पलट गया। तेज अवाज सुन आस-पास खेतों में काम क रहे किसान दौड़े आए। मौका देख डंफर का चालक फरार हो गया। वहां से घायलों को डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया।
जहां से सिमरी थाना क्षेत्र के सहियार निवासी दुर्गा चैहान की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सिमरी थाना क्षेत्र के नरायणपुर गांव निवासी बरमेश्वर गोड़ व कन्हैया गोड़ का इलाज अनुमंडल अस्पताल में ही चल रहा है। उनकी हालत खतरे से बाहर है। घायल कन्हैया ने बताया कि सभी लोग डुमरांव गोला बजार से दुकानदारों का समान लेने जा रहे थे। उसी दौरान दुर्घटना हुई। घटना की पुष्टि थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने की। उन्होंने कहा कि डम्फर यूपी में बन रहे गंगा पुल पर मिट्टी लेकर जा रहा था। उसी दौरान यह हादसा हुआ। चालक फरार है जिसे पकडने के लिए पुल युनिट में पुलिस बल को भेजा गया है।