बक्सर खबर। केन्द्र सरकार चाहती है कि समय रहते डुमरांव में मेडीकल कालेज की नीव पड़ जाए। लेकिन वहां हरियाणा फार्म की जमीन के हस्तान्तरण का मामला फंसा हुआ है। पशुपालन विभाग की इस जमीन पर केन्द्र सरकार के दो प्रोजेक्ट लंबित हैं। गोकुल ग्राम और मेडीकल कालेज। जमीन को लेकर आ रही समस्या दूर करने के लिए राज्य सरकार के स्तर से पहल शुरू हो गई है। पशुपालन विभाग के निदेशक विनोद सिंह गुंजियाल आज सोमवार को डुमरांव पहुंचे। उनके आगमन की सूचना पाकर जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह व अन्य पदाधिकारी भी वहां पहुंचे हुए थे।
उनके सामने प्रस्तावित जमीन का नक्शा रखा गया। जिसका कुछ हिस्सा गोकुल ग्राम योजना एवं मेडीकल कालेज के लिए प्रस्तावित है। अधिकारियों के आपसी विमर्श में यह बात सामने आई कि गोकुल ग्राम के लिए चौकोर जमीन की जरुरत नहीं। उसका निर्माण मवेशियों के लिए किया जाना है। मेडीकल कालेज का स्वरुप व्यवस्थित होना चाहिए। जो सहमती बनी उसके अनुरुप जिला प्रशासन ने तत्काल प्रस्ताव तैयार कर भेजने का निर्देश उन्होंने दिया। मीडिया से बातचीत में पशुपालन विभाग के निदेशक ने कहा जल्द ही भूमि सौंप दी जाएगी। उनकी इस बात से ऐसा लगा कि अब मेडीकल कालेज के निर्माण का रास्ता साफ हो जाएगा।