अमृत भारत योजना के तहत चकाचक होंगे डुमरांव व रघुनाथपुर स्टेशन

0
764

-रविवार को प्रधानमंत्री करेंगे शिलान्यास, डीआरएम ने किया दौरा
बक्सर खबर। जिले के तीन स्टेशनों का कायाकल्प अमृत भारत योजना के तहत होगा। रविवार को इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन करेंगे। इसकी जोरशोर से तैयारी चल रही है। शनिवार को मौका का जायजा लेने के लिए दानापुर रेल मंडल के डीआरएम जयंती चौधरी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि दानापुर रेल मंडल के पांच स्टेशनों का रविवार को शिलान्यास होगा। जिसमें बक्सर के दो स्टेशन शामिल हैं।

डुमरांव व रघुनाथपुर। उन्होंने बताया कि चौसा स्टेशन को दूसरे फेज में रखा गया है। स्थानीय स्तर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे व अन्य गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है। डुमरांव स्टेशन को इस मौके पर भव्य तरीके से सजाया जा रहा है। इस योजना के तहत डुमरांव में 39 करोड़ की लागत से कई विकास योजनाओं को पूरा किया जाएगा। जिसके तहत डुमरांव में प्लेटफार्मों की संख्या बढ़ाने, प्लेटफार्म के पूर्वी छोर से पश्चिमी छोर तक कुल 20 बड़े यात्री शेड का निर्माण, आरोबी व एफओबी निर्माण, शौचालय, पेयजल व्यवस्था सहित कई अन्य सुविधाए प्रदान की जाएगी।

डुमरांव स्टेशन पर चल रही है तैयारी

डीआरएम ने कहा कि शिलान्यास के साथ ही सभी स्टेशनों पर विकास कार्य शुरू हो जाएंगे। इस दौरान कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी सीनियर डीईएन गति शक्ति प्रतीक रस्तोगी, सहायक सुरक्षा आयुक्त सैयद निहाल हसन, टीआई रवि भूषण, स्टेशन प्रबंधक सत्येंद्र कुमार, एईएन राजेश मीणा आदि मौजूद थे। वहीं केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बताया कि हमारे संसदीय क्षेत्र के दो नहीं तीन स्टेशनों का रविवार को शिलान्यास होगा। जिसमें कैमूर का दुर्गावती स्टेशन भी शामिल है। पहले फेज में प्रधानमंत्री कुल 508 स्टेशनों का शिलान्यास करेंगे। दूसरे चरण में चौसा को रखा गया है। साथ ही बक्सर स्टेशन को भी वर्ल्ड क्लास बनाया जाना है। जिसकी विभागीय प्रक्रिया चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here