बक्सर खबर। डुमरांव के अंचलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा को हाई कोर्ट के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की यह कार्रवाई नालंदा जिले में तैनाती के दौरान कर्तव्य में लापरवाही के कारण हुई है। क्योंकि यह मामला उच्च न्यायालय में पहुंच गया था। सूचना के अनुसार राज्य सरकार के संयुक्त सचिव कंचन कपूर ने सीओ के निलंबन के लिए पत्राचार किया है। हालांकि सुनील कुमार वर्मा फिलहाल डुमरांव में तैनात हैं। वे 2017 में बिहारशरीफ में पदस्थापित थे। उस दौरान वहां के तत्कालीन एसडीओ मो. जमाल अहमद की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश पारित किया था।
जिसमें सुनील कुमार वर्मा द्वारा अतिक्रमण हटाने के जारी आदेश का पालन नहीं किया गया। जब वरीय अधिकारियों ने दबाव बढ़ाया, तब जाकर उन्होंने अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की। मामले में एसडीओ ने कार्य में लापरवाही, कर्तव्यहीनता और दायित्व निर्वहन में चूक का आरोप लगाते हुए लेकर सीओ पर मुकदमा किया। जिसका फैसला सीओ सुनील कुमार वर्मा के विरूद्ध आया। जारी आदेश के तहत सीओ को निलंबन अवधि के दौरान वे पटना आयुक्त मुख्यालय में तैनात रहेंगे।