-दिन में हुआ हवन पूजन, शाम में लगा मेला, गुलजार रहा शहर
बक्सर खबर। डुमरांव शहर में बुधवार को नगर पंचित मां काली आश्रम की वार्षिक पूजा धूमधाम से संपन्न हुई। अहले सुबह से ही वैदिक मंत्रोच्चार गुंजने लगा। विधि विधान से पूजा का दौर लगभग दोपहर तक चलता ही रहा। समस्त कार्य पुजारी पंडित ललन मिश्र व पूजा समिति के अध्यक्ष भगवान जी वर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुआ। पूरे दिन मंदिर में दर्शन व पूजन करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
मान्यता है कि मां काली भक्तों की मुरादें पूरी करती है। जिस कारण हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचते है। इस बार भी वैसा ही देखने को मिला। सुबह से दोपहर तक पूजा अर्चना करने वालों की होड़ मची रही। डुमरांव वासियों का इस मंदिर से गहरा लगाव है।
इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दूसरे प्रदेशों में नौकरी करने वाले भी सावन के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को यहां पहुंच जाते हैं। मंदिर में मां काली के अलावा मां शक्ति के नौ रूपों का भी यहां दर्शन होता है। शाम होते ही यहां मेला सा लग जाता है। परिवार के सदस्य छोटे बच्चों को लेकर मेला घूमने आते हैं। इस वजह से पूरे दिन यहां चहल पहल रहती है।