बक्सर खबर : डीके कालेज डुमरांव में मतों की गिनती का कार्य जारी है। तीन मुख्य पदों के परिणाम आ चुके हैं। अध्यक्ष पद पर रोहित तिवारी एबीवीपी, उपाध्यक्ष पद पर अनुप ओझा निर्दलीय एवं काजू दिन उर्फ राजू खान कोषाध्यक्ष (राजद) चुनाव जीत चुके हैं। इसकी घोषणा निर्वाची अधिकारी सह प्राचार्य डा. धीरेन्द्र कुमार ने की है। किसको कितने मत मिले इसकी पूरी सूचना अभी प्राप्त नहीं है। अन्य पदों के लिए गिनती का कार्य जारी है।