राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास के छात्रों ने भूख हड़ताल समाप्त की बक्सर खबर। स्थानीय स्टेशन रोड स्थित स्थित राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास के छात्र अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर पांच दिनों तक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे रहे। उनकी प्रमुख मांगों में छात्रावास का पुनः संचालन, जिले के हर प्रखंड में नए छात्रावासों की स्थापना, बालिका छात्रावास का निर्माण और बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता शामिल थीं। प्रशासन की उदासीनता के कारण छात्रों का आक्रोश लगातार बढ़ता गया, लेकिन अनशन के पांचवें दिन डुमरांव विधायक डॉ अजित कुमार सिंह और जिला कल्याण पदाधिकारी के आश्वासन के बाद छात्रों ने अनशन समाप्त कर दिया। अधिकारियों की मौजूदगी में छात्रों को जूस पिलाकर हड़ताल खत्म करवाई गई।
विधायक डॉ अजित कुमार सिंह ने छात्रों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को विधानसभा के बजट सत्र के दौरान उठाया जाएगा। प्रशासन ने फिलहाल पुराने छात्रावास में रहने की अनुमति दी है, लेकिन बाद में छात्रों को ग्यारह नंबर लख के समीप नवनिर्मित छात्रावास में भेजा जाएगा। छात्रों की प्रमुख मांगें: 1. अंबेडकर कल्याण छात्रावास का पुनः संचालन – बिहार सरकार की नई नियमावली के अनुसार, 50 छात्रों की क्षमता वाले इस छात्रावास को फिर से चालू किया जाए। 2. हर प्रखंड में छात्रावास की स्थापना – अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए जिले के प्रत्येक प्रखंड में छात्रावास बनाए जाएं। 3. बालिका छात्रावास का शीघ्र निर्माण – पांडेय पट्टी स्थित एफसीआई गोदाम के समीप 200 सीटों वाले बालिका छात्रावास का निर्माण जल्द किया जाए। 4. बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता – सभी छात्रावासों में भोजन, पुस्तकालय, अध्ययन कक्ष, स्वच्छ पेयजल, स्वास्थ्य सेवाएं और सुरक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। अनशन समाप्त होने के बावजूद छात्र अपनी मांगों पर अडिग हैं और यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे दोबारा आंदोलन करने की चेतावनी दे रहे हैं।