-एसडीएम ने कहा कोविड काल में आपकी भूमिका रही सबसे अहम
बक्सर खबर। गांधी जयंती के मौके पर डुमरांव नगर परिषद द्वारा स्वच्छता कर्मियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें शामिल होने पहुंचे डुमरांव के एसडीएम कुमार पंकज ने कहा कि कोविड काल के दौरान आप लोगों ने समाज की जो सेवा की थी। उसे कोई भूल नहीं सकता। आज देश में स्वच्छता का अलख जगाया जा रहा है। आप गांव-गांव, गली-गली जाते हैं। समाज को स्वच्छ बनाते हैं। आप चाहें तो लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित भी कर सकते हैं।
क्योंकि आने वाले समय में स्वच्छता बहुत बड़ी चुनौती है। एसडीएम की इस सीख भरी बातों का उल्लेख करते हुए मुख्य पार्षद के प्रतिनिधि सुमित ने कहा हम सभी को इस मुहिम में शामिल होना चाहिए। स्वच्छता बहुत जरुरी है, और यह जागरूकता से ही प्रभावी बनेगी। मौके पर उप पार्षद विकास कुमार व नप के कार्यपालक पदाधिकारी समेत कई पार्षद भी उपस्थित रहे। सभी लोगों ने मिलकर स्वच्छता कर्मियों को अंग वस्त्र प्रदान कर उनका अभिनंदन किया।