हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजा डुमरांव

0
136

-भादो मास की सोमवारी को लगता है वार्षिक मेला
बक्सर खबर। जिले में एक ऐसा मंदिर है। जहां सावन के बाद भादो मास की पहली सोमवारी का उत्सव का आयोजन होता है। यह स्थान है डुमरांव का जंगलीनाथ शिव मंदिर। कुछ लोग इसे जंगलिया बाबा मंदिर भी कहते हैं। यहां आज 23 अगस्त को सोमवारी का मेला था। इसे आप मंदिर की वार्षिक पूजा भी कह सकते हैं। शिव मंदिर काफी रमणीक स्थल है। जंगलों के कभी बीच रहने के कारण ही इसका नाम बाबा जंगली नाथ मंदिर पड़ गया है। लेकिन, कोविड के कारण पिछले वर्ष आयोजन रद्द हो गया था। इस वर्ष भी इसका प्रभाव देखने को मिला।

बावजूद इसके परंपरा के अनुसार सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से लोग बाबा जंगली नाथ मंदिर में विराजमान भोले नाथ पर जलाभिषेक करने के लिए पहुंचते हैं। ऐसी मान्यता है यहां पूजा करने वालों के रोग का नाश होता है। वार्षिकोत्सव के अवसर पर यहां सुबह से ही भजन-कीर्तन शुरू हो गया था। बाबा पर जलाभिषेक करने के लिए शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के नर-नारी पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे थे। बहुत ही भव्य श्रृंगार किया गया था। श्रद्धालु हर-हर महादेव, बोल बम, जय भोले शंकर का जय घोष कर रहे थे। इस शब्द में इतनी उर्जा है कि उसे सुनने मात्र से शक्ति का आभाष होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here