बक्सर खबर। डुमरांव में शनिवार को हुए सड़क हादसे में घायल मीठी कुमारी (8वर्ष) पुत्री हरी भूषण राय की मौत हो चुकी है। शनिवार की रात ही उसने ट्रामा सेंटर वाराणसी में अंतिम सांस ली। उसके पिता हरी भूषण राय और बड़ी बहन अराध्या भी इस हादसे में घायल हुए हैं। उनका उपचार ट्रामा सेंटर में चल रहा है। लेकिन उन दोनों की हालत खतरे से बाहर है।
अराध्या का जबड़ा टूट गया है। ऐसा चिकित्सकों ने परिजनों को बताया है। इस दुर्घटना में घायल कोचिंग संचालक प्रदीप पाठक उर्फ सोनू, ग्राम घेउरियां की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। उन्हें आइसीयू में रखा गया है। अन्य घायलों में दीपक राय पुत्र स्व. गोरख राय ग्राम मनियां की हालत खतरे से बाहर है। शिवा कुमारी पुत्री जयशंकर राय की हालत में सुधार है। उम्मीद है शिवा को अगले चौबीस घंटे में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।
यह जानकारी हमें वाराणसी में मौजूद बक्सर के लोगों में दी है। पाठकों को हम बता दें शनिवार की दोपहर स्कार्पियो डुमरांव-कोरानसराय पथ पर डुमरांव से महज कुछ दूर पहले ईमली के पेड़ से टकरा गई थी। इसमें सवार स्कूली बच्चे गया में आयोजित योग शिविर से वापस बक्सर लौट रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। गाड़ी चला रहे वाहन मालिक सीताराम राय निवासी रामबाग की मौके पर मौत हो गई थी। दुर्घटना में अब मृतकों की संख्या बढ़कर दो हो गई है।