डुमरांव स्टेशन : छोटी लापरवाही, बड़ा टेंशन, घायल हुआ रेफर

0
667

बक्सर खबर। आज शुक्रवार की सुबह 04:30 बजे डुमरांव स्टेशन यात्री दुर्घटना का शिकार हो गया। 13049 अप हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस (बनारस एक्सप्रेस) से उतरने के क्रम में गिरने से ठाकुर प्रसाद घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। सर में गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें वाराणसी ट्रामासेंटर रेफर कर दिया गया। यात्री कल्याण समिति डुमरांव के सदस्य राजीव रंजन सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही हम लोग वहां पहुंचे। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी रामायण सिंह तथा जीआरपी हवालदार शत्रुघ्न यादव की सहायता घायल को अस्पताल भेजा गया।

पूछताछत में पता चला कि घायल यात्री सिमरी थाना के राजापुर निवासी ठाकुर प्रसाद पिता स्व. रामचन्द्र साह हैं। उनकी उम्र 55 वर्ष के लगभग है। वे पेशे से हलवाई का काम करते हैं। अपने गांव के रहने वाले राजू राय जो हावड़ा में रहते हैं। उनके यहां हरीकिर्तन में भोजन बनाने गए थे। उनके साथ अन्य तीन लोग भी थे। आज वापस अपने गांव आने के क्रम में डुमरांव स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय पैर फिसल जाने से वो प्लेटफॉर्म तथा ट्रैक के बीच में गिर गए । वहीं रेल यात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने इस घटना का कारण प्लेटफॉर्म तथा ट्रैक के बीच काफी गैप का होना बताया। जिसके चलते ट्रेन की सीढ़ियों से उतरते समय अक्सरहां यात्री गैप में गिर जाते हैं। जिससे वो घायल हो जाते हैं तथा उनकी मौत हो जाती है । समिति अध्यक्ष ने बताया कि दानापुर डीआरएम सहित वरीय रेल अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई है। पिछले निरीक्षण में डुमरांव आए डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर को रेल यात्री कल्याण समिति ने ज्ञापन देकर तथा गैप को दिखाकर इस समस्या को दूर करने की मांग की थी। लेकिन स्थिति अभी भी जस की तस बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here