डुमरांव अनुमंडल अस्पताल में ब्लड स्टोरेज यूनिट की मंजूरी

0
88

बक्सर खबरः अनुमंडल अस्पताल में ब्लड स्टोरेज यूनिट की मंजूरी मिल गई है। जिससे लोगों को खून के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। यह जानकारी अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी नागेन्द्र भूषण सिंह ने दी। सिंह ने बताया कि 29 नवम्बर को सीएमओ डाक्टर डी.एन. ठाकुर के द्वारा आदेश पत्र सौंपा गया है। जिसके बाद ब्लड स्टोरेज की स्थापना से यहां भर्ती होने वाले मरीजों को परेशानी  नहीं होगी। इसके लिए जिला से पांच टेकनीशियन  की मांग की गई। उनके आते ही  सेवा शुरू कर दी जायेगी।

तैयारी पूरी स्टाॅफ मिलने का है इंतजार
बक्सर खबरः अस्पताल प्रबंधक चन्द्रशेखर आजाद कहते है कि पिछले कई माह से ब्लड स्टोरेज यूनिट खोलने की कवायद की जा रही थी। हरी झंडी मिलने के बाद मशीने लगाई जा चुकी है। लेकिन अब भी रास्ता आसान नहींं है। जब तक पांच स्टाफ नहीं आ जाते। तब तक चालू नहीः किया जा सकता है। क्योंकि हमारे यहां टेकनीशियन  के नाम पर एक कर्मचारी वह सिमरी स्वास्थ केन्द्र से उधारी पर चल रहा है। जबकि पुरे सप्ताह 24 घंटे उसमें स्टाफ चाहिए जो वातानुकूल पर ध्यान रखेगें और यह आपातकाल सेवा है इसलिए कर्मचारी को रहना ही होगा। इसके लिए जिला को पत्र लिखा गया है। उम्मीद है कि जल्द ही यूनिट को चालू किया जा सकेगा।

add

ब्लड स्टोरेज यूनिट को हरी झंड़ी मिलने से खुशी
बक्सर खबरःअनुमंडल अस्पताल में ब्लड स्टोरेज यूनिट के हरी झंड़ी मिलने का स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। संजय चैबे, अजय पाण्डेय, कमलेश कुमार कहते है कि सात प्रखंडों का अनुमंडल है। ब्लड के अभाव में क्षेत्र में 50-60 लोगों की मौत हो जाती थी। परन्तु अब लोगों को जान बतचाया जा सकेगा। सिमरी के राकेश कुमार कहते है उनके भाई की कृष्णाब्रम्ह में सड़क हादसा में घायल हो गया था। परन्तु ब्लड़ की व्यवस्था नही होने से उसकी मृत्यु हो गई थी। पर अब ब्लड मिलने लगेगा तो शायद अब किसी के भाई भतीजे की मौत नही होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here