बक्सर खबर: नये वर्ष के आगम पर सोमवार को डी. के. एम. कालेज डुमरी के मैदान में आयोजित गोपाल दास फलहारी क्रिकेट टुर्नामेंट में डुमरी ने एकौना को पराजित कर दिया। 16 ओवर के मैच में डुमरी के कैप्टन बाली कुवंर ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। निर्धारित 14.2 ओवर में दस विकेट पर 137 रन का स्कोर दिया। जिसमें विशाल कुमार ने 10 गेन्द पर तीन छक्का व चार चैका के मदद 30, संजय ने 13 गेन्द पर तीन चैका व दो छक्का के मदद से 27 रन बनाए तो राहुल ने 20 गेन्द पर पांच चैका व तीन छक्का में माध्यम से 33 रन बनाकर दर्शको का मनमोह लिया। वहीं डुमरांव के तरफ से गेंदबाजी करते हुए दीपू कुमार ने 2.2 ओवर ने 4 विकेट चटकाए। दीपू ने मैंच के 12 वां ओवर में लगातार तीन विकेट लेकर डुमरी को विशाल लक्ष्य बनाने से रोक लिया।
जबाब में बल्लेबाजी करने उतरी डुमरांव की टीम ने 15.3 गेन्द में 105 रन बनाकर आलआउट हो गयी। डुमरांव के तरफ से 19 गेंद पर तीस बनाये जिसमेंदो चैका एक छक्का लगाया। इसके बाद डुमरांव का कोई भी खिलाड़ी रन नही बना सका। डुमरी के गेंदबाजों दिशाहीन गेंदबाजी सम्मान जनक स्कोर तक डुमरावं पहुंच सकी। डुमरी की तरफ से गेन्दबाजी करते हुए अभिंनदन ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट हासिंल किए। वहीं बल्लेबाजी में जलवा दिखाने के बाद विशाल ने गेंदबाजी में कमाल दिखया तीन ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट चटका कर डुमरांव टीम को हार की तरफ धकेल दिया। इसके अलावे डुमरी ने दो बल्लेबाजों को रन आउट किया। इस प्रदर्शन के लिए विशाल को मैन आफ द टुर्नामेंट व सीरिज के खिताब दिया गया। इसके पूर्व मैच का उद्घाटन महिला आयोग के प्रदेश अध्यक्ष दिलमणी देवी चैसा प्रमुख सुनीता राय व सिमरी जिला परिषद् कमलबास कुवंर, सिमरी पश्चिमी जिला परिषद रमावती देवी, चैगाईं के जीप सदस्य अरविंद कुमार उर्फ बंटी शाही, भाजपा जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से फिता काट कर किया।
विजेता ट्राफी रोटरी क्लब के जिलाध्यक्ष सह डुमरांव संत जाॅन सेकेन्ड्री प्लस टू के डायरेक्टर रमेंश सिंह व डुमरी के पूर्व मुखिया प्रेमसागर कुवंर ने संयुक्त रूप से दी। रमेश सिंह ने कहा के खेल ही एक ऐसा स्थान है। जहां मजहब जाती-पात का बंधन टूटता है। यहां सिर्फ अनुशसान व मनोरन मिलता है। खेल के बिना मनुष्य की जिंदगी अधुरी है। टुर्नामेंट जबकि मैच में कमेनटेर की भूमिका में काजी उज्जैर आलम, राधेश्याम यादव, कमलेश पाण्डेय, पंकज आदर्श, करतार यादव, कुश कुमार थे। जबकि मैदानी अम्पायार की भूमिका सुधा राय, सुर्दशन मिश्र तीसरे अम्पायर बड़क चैबे थे। जबकि स्कोर भूमिका में सोनू कुमार उर्फ सर थे। इस मौके पर तेज नरायण ओझा, उमा शंकर राय, सोनू सिंह, भरत मिश्रा, सुमित गुप्ता, चंदन कुमार, राजू ठाकुर, उपेन्द्र कुवंर, दीपू चैबे झूलन सिंह भाजपा नेता मनोज उर्फ लल्लू कुवंर, रामशंकर चैबे समेंत सैकड़ों गणमान्य उपस्थित थे।