डुमरी के नवीन नीतेश को मिला विंन्ध्य लोक कला गौरव सम्मान

0
202

– मध्यप्रदेश पर अंतर्राष्ट्रीय लोक संगीत महोत्सव का सफल आयोजन के लिए हुए सम्मानित
बक्सर खबर। अंतरराष्ट्रीय लोक संगीत महोत्सव 2022 सीधी ( मध्य प्रदेश) के सफल आयोजन के लिए में महर्षि विश्वामित्र की धरती बक्सर बिहार के डुमरी गांव के रहने वाले कलाकार नवीन नितेश पांडेय को विन्ध्य लोक कला गौरव सम्मान मिला है। उन्हें यह सम्मान 22 प्रदेशों के कलाकारो को एक मंच पर ला सफल संगीत संयोजन कराने के लिए मिला है। इतनी कम उम्र में उन्हें यह सम्मान मिलने से पूरा परिवार व गांव गौरवान्वित है। वे संसद टीवी, न्यूज 18, दूरदर्शन जैसे बहुत से टीवी चैनलों पर अपना परचम लहरा चुके है।

पिता उमाशंकर पांडेय और माता उर्मिला देवी और बड़े भाई तथा गीतकार रंजन अलबेला आदि ने इनकी हौशला अफजाई कर उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने में काफी मदद की है। सभी परिवार का इतना सहयोग रहा जिसे उन्हें ये सफलता प्राप्त हुआ। उन्हें यह आवॉर्ड और सम्मान भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री सह रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला, सांसद अजय सिंह, मुंबई फिल्म डायरेक्टर अभय सिंह, पुलिस अधिक्षक मुकेश श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा पांडेय, कार्यक्रम के आयोजक तथा श्रमजीवी पत्रकार संघ के अखिलेश पांडेय, डा अनूप मिश्र, हरीश मिश्र, हरिश्चंद्र मिश्र और संसद टीवी न्यूज 18 आदि ने संयुक्त रूप से दिया तथा उनके कला की जमकर तारीफ की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here