‌‌‌डुमरांव पुलिस ने बरामद की पचास लाख की शराब

0
1176

बक्सर खबर। शराब की तस्करी का कारोबार जिले में बदस्तूर जारी है। शुक्रवार की शाम पुलिस ने लगभग पचास लाख रुपये की शराब बरामद की। जिसे ट्रक द्वारा उतारने की तैयारी चल रही हैं। डुमरांव डीएसपी केके सिंह ने बताया कि एक ट्रक शुक्रवार की शाम कृष्णाब्रह्म थाना के उठियानगंज गांव के पास देखा गया। वह बंद पड़े ईट भट्ठा के पास खड़ा था। पुलिस दल डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को जिले की सीमा से विदा कर वापस लौट रहा था। पुलिस को शक हुआ तो टीम ट्रक के पास पहुंची। टीम को आते देख वहां खड़े लोग धीरे-धीरे भाग निकल भागे।

तलाशी ली गई तो पूरा ट्रक शराब की पेटियों से भरा पड़ा था। उसे कृष्णाब्रह्म थाने लाया गया। आज शनिवार को जब पेटियां उतारी गई तो उनकी संख्या 920 थी। उसके अंदर कुल संख्या 44 हजार 160 बोतल शराब है। रोमियो क्रेजी नाम की यह विदेशी शराब लगभग सवा सौ रुपये में प्रति बोतल बिकती है। इस लिए इसकी कुल अनुमानित लागत पचास लाख रुपये के लगभग है। पूछने पर डीएसपी ने बताया मौके से शराब के अलावा एक ट्रक, एक बाइक और ऑटो जब्त किया गया है। ट्रक का नंबर उत्तर प्रदेश का है। वाहनों के नंबर के आधार पर तस्करों की तलाश में पुलिस जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here