बक्सर खबर। राजपुर थाना क्षेत्र के तिवाय गांव में सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान आपसी विवाद हिंसक झड़प में बदल गया, जिसमें दो युवक घायल हो गए। घायलों को चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। दोनों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना तब हुई जब विसर्जन जुलूस के दौरान मूर्ति को गांव की गलियों से दोबारा घुमाने को लेकर मतभेद हो गया। इसी दौरान विवाद बढ़ा और मारपीट शुरू हो गई। घायलों की पहचान गोविंद राजभर और विमलेश खरवार के रूप में हुई है।