सर्च ऑपरेशन के दौरान जिले का आईटीबीपी जवान शहीद, मचा कोहराम

0
1857

बक्सर खबर: सर्च ऑपरेशन के दौरान जिले के आईटीवीपी का जवान सुशील कुमार शहीद हो गया। इसकी जानकारी परिजनों को रविवार सुबह साढ़े पांच बजे अस्सिटेंट कमांडेंट ने शहीद के पिता भरत यादव फोन पर दी। उन्होंने बताया कि अरूणालचल के बडगाम इलाके में सर्च अभियान चल रहा था। उसी दौरान नक्सलियों ने हमला बोल दिया। जिसमें सुशील को गोली लगी और मौत हो गई। इतना सुनते भरत सिंह चित्कार मार कर गिर पड़े उनकी अवाज सुनकर शहीद की मां लक्ष्मी देवी दौड़ी आई जब उसने सुना उसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।

वो बेसुध हो गई जबकि दोनों बहनों का हालत काफी खराब होने के बाद ग्रामीणों ने चैगाई अस्पताल पहुंचाया जहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। शहीद सुशील कुमार चौगाई प्रखंड के मुरार थाना क्षेत्र में कोन्हीं गांव निवासी भरत सिंह पुत्र थे। पिता भरत सिंह ने बताया कि दो वर्ष पूर्व सुशील की नौकरी आईटीवीपी में लगी थी। उसने प्रशिक्षण भी अरूणाचल प्रदेश में ही प्राप्त किया था। अस्सिटेंट कमांडेंट ने बताया कि शव सोमवार की दोपहर तक बक्सर के कोन्हीं गांव पहुंचेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here