बक्सर खबर। खुद को जदयू की तकनीकि सेला का प्रदेश सचिव बताने वाले नेता रवि प्रकाश ने आज बुधवार को ज्योति चौक पर प्रधानमंत्री का पुतला जलाया। हालाकि पुतला दहन कार्यक्रम में एक झंडा एक नेता वाली बात नजर आई। रवि प्रकाश ने मीडिया को भेजे अपने प्रेस बयान में कहा है आज देश में व्याप्त भ्रष्टाचार, महंगाई, पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमत की जिम्मेवार केन्द्र सरकार है। यह सरकार लोगों को ठग रही है। न काला धन आया, महंगाई कम नहीं हुई, फसल का मुआवजा नहीं मिला कोई वादा पूरा नहीं हुआ। 35-40 में डीजल खरीद उसे 90 रुपये में बेचा जा रहा है।
अगर सरकार नहीं चेती तो हम संघर्ष और तेज करेंगे। विज्ञप्ति के अनुसार पुतला दहन कार्यक्रम में नीतीश पासवान, वेदव्यास, चंदन, निकेश, सुनिल, पप्पु, राहुल पासवान, धर्मपाल पासवान, नंदन सिंह, विष्वा यादव, मंतोष कुमार, तौकी अंसारी, धर्मपाल पासवान, संजय सिंह, अक्षित कुमार आदि उपस्थित रहे। लेकिन हम यहां पाठकों को बता दें पड़ोस के तीन प्रदेशों में बिहार से सस्ता डीजल और पेट्रोल बिक रहा है। वह भी छह से आठ रुपये तक। क्योंकि प्रदेश की जदयू सरकार अन्य राज्यों से ज्यादा कर वसूल रही है।