बक्सर खबर। नौ अगस्त को पृथ्वी दिवस मनाया गया। बहुत की कम संगठनों ने इस दिवस को लेकर उत्साह दिखाया। लेकिन जिले के सभी सरकारी स्कूलों में इस तिथि को पौधे लगाए गए। वहीं दूसरी तरफ नगर के पुरानी कचहरी में पुनर्नवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पौधे लगाए गए। जिसका श्रीगणेश बच्चों के हाथ कराया गया। संस्था के हृषिकेश त्रिपाठी ने कहा शहरी करण के कारण पेड़ घटते जा रहे हैं। इस लिए जरुरी है पौधे लगाए जाए। यह हमारी और प्रकृति दोनों के लिए जरुरी हैं।
अध्यक्ष राहुल आनंद ने कहा हमारा लक्ष्य पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए लोगों को जागरुक करना है। हम तो यह कहते हैं सभी को स्वयं इस तरफ ध्यान देने की जरुरत है। कार्यक्रम में विजय पांडेय, सतेन्द्र उपाध्याय, डा. एस कुमार, अमोल दीप, लीलू गुप्ता, मोनू गुप्ता, बृजबिहारी राय, चंदन मिश्रा शामिल हुए।