-बैठक में संगठन को सशक्त बनाने तथा कर्मियों की समस्या पर हुई चर्चा
बक्सर खबर। ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन ने रविवार को महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। स्टेशन परिसर में स्थित यूनियन के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व कार्यकारी अध्यक्ष एसपी साहु ने किया। इसके साथ ही यूनियन की बैठक भी हुई। जिसकी अध्यक्षता राजेश कुमार सिंह ने की।
उपस्थित सदस्यों ने चुनाव संगठन के विकास, मौजूदा समस्याओं के निराकरण, संघ के कोष आदि विषयों पर मंत्रणा की और अपने सुझाव दिए। इस दौरान संतोष कुमार सिंह, एमपी सिंह, राजय कुमार सहाय, श्रीकांत सिंह, अरविंद कुमार, अमरनाथ, राजेश कुमार, राजीव कुमार, मनोज आदि उपस्थित रहे।