-बुंदेलखंड इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग के छात्रों को सरकार ने किया पुरस्कृत
बक्सर खबर। अपराधियों को पकड़ने में नया साफ्टवेयर सहायक होगा। जिसे नाम दिया गया है आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस। जानकारी अनुसार यह साफ्टवेयर लोकेशन बदलने के बाद भी अपराधियों की पहचान बताने में सक्षम है। जिसे बनाया है बुंदेलखंड इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग के छात्रों ने। इस कालेज की छात्र स्मार्ट इंडिया हैकथान में शामिल हुए। अपना प्रोजेक्ट 3 अगस्त को प्रस्तुत किया। चार अगस्त को पुरस्कार की घोषणा हुई। जिसमें इनके साफ्टवेयर को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ।
बीआईटी के छात्रों की टीम में पांच-छह छा़त्र शामिल थे। जिसमें बक्सर का शिवम कुमार था। उस टीम को सरकार से एक लाख रुपये का पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है। जानकारी के अनुसार शिवम बक्सर के बुनियादी विद्यालय के पास का रहने वाला है। जिस टीम में वह शामिल था। उसका लीडर विपिन यादव है। शिवम के अलावा उसमें हर्षित अवस्थी, रोहन सक्सेना, महीप चौधरी, दीक्षा पांडेय का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। इन सभी को संयुक्त रुप से पुरस्कार प्राप्त हुआ है।