बक्सर खबरः अखिल भारतीय जन आरक्षण आंदोलन में शनिवार को बाइक जुलूस निकाल तथा सभा आयोजित कर आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की मांग की है। समिति ने अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुबह में स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास से राजगढ़ तक मोटरसाइकिल रैली निकाली। रैली में शामिल युवा जाति के बदले आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की मांग कर रहे थे। उनके हाथों में स्लोगन लिखि तख्तियां भी थी। जुलूस स्टेशन के पास से निकल नगर के स्टेशन रोड, गोला रोड, चैक रोड होते हुए राजगढ़ पहुंचा। राजगढ़ पहुंच जुलूस सभा में तब्दील हो गया। जिसे संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सह डुमरांव राज के युवराज चंद्रविजय सिंह ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी आरक्षण की पुरानी व्यवस्था समयानुकूल नहीं रह गई है।
उन्होंने कहा कि सभी जातियों में गरीब लोग है जिन्हें समाज की मुख्य धारा में जुड़ने तथा संपूर्ण विकास के लिए विशेष सहायता की जरूरत है। लेकिन जाति आधारित आरक्षण के चलते गरीब सवर्णों को न तो सहायता मिल पाती है और नही उनके जीवन में कभी खुशी आती है। जिसका सीधा असर देश के विकास पर पड़ रहा है। युवराज ने कहा कि सड़क से लेकर संसद तक इस पर आवाज उठाई जाएगी तथा संघर्ष किया जाएगा। युवराज ने कहा कि सरकार को हमारी बात माननी ही पड़ेगी। वही अन्य वक्ताओं ने भी कहा कि आरक्षण व्यवस्था की समीक्षा होनी चाहिए तथा सभी जातियों के गरीब को इसका लाभ मिलना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय जन आरक्षण आंदोलन के संयोजक झूलन कुमार सिंह व संचालन प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी राजीव रंजन सिंह उर्फ रवि सिंह ने किया। मौके पर मो. शमसुद्दीन, महेन्द्र यादव, अवधेश सिंह, लवजी पांडेय, रूद्र अभिषेक सिंह, अभय पांडेय, तपेश्वर मिश्र, सुधीर सिंह, पप्पू सिंह, मोहन सिंह, भोलू सिंह, अप्पू सिंह, सतीश कुमार शर्मा, दीपक सिंह, टिंकू सिंह आदि थे।