-विभाग ने निलंबित कर मधेपुरा में की है तैनाती
बक्सर खबर। बालू के अवैध खनन को लेकर निलंबित हुए मोटर यान निरीक्षक विनोद कुमार के पैतृक आवास पर बुधवार को आर्थिक अपराध इकाई ने रेड की। सूचना के अनुसार विभाग ने एक साथ इनके तीन ठिकानों पर रेड की। पटना, आरा और बक्सर जिले के नावानगर गांव में स्थित पैतृक निवास पर।
वहां चार घंटे तक जांच चली। बाहर से मुख्य गेट बंद कर दिया गया था। किसी को आने जाने की अनुमति नहीं थी। हालांकि नावानगर में ऐसा कुछ नहीं मिला। जिससे आपत्तिजनक कहा जाय। ईडी टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर देवनदं पासवान कर रहे थे। उनके साथ 25 लोगों ने की टीम यहां आई थी। नावानगर थाने की पुलिस ने पूछने पर कहा, हमें सिर्फ रेड की सूचना है।
क्या हुआ, इसके बारे में नहीं बताया गया। यहां हम बता दें, विनोद कुमार परिवहन विभाग में बतौर एमवीआई तैनात थे। इनके पास बक्सर और आरा जिले का प्रभार था। इसी दौरान आरा में अवैध बालू खनन की बात सामने आई। मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग के तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया। उनमें विनोद कुमार भी शामिल हैं। निलंबन के बाद से वे मधेपुरा में उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं।