-16 को कार्यालय में दोपहर के वक्त हुई थी घटना, लूट का भी आरोप
बक्सर खबर। तीन लोगों ने शिक्षा विभाग के डीपीओ के कार्यालय में प्रवेश कर मारपीट कर बैठे। कार्यक्रम पदाधिकारी शारिक अशरफ ने उन तीनों को खिलाफ नगर थाने में मारपीट, लूट पाट करने और रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। सूचना के अनुसार तीन में दो विभाग के मजे हुए कारखास हैं। एक का नाम अजय कुमार ग्राम कठार, थाना कृष्णाब्रह्म, अरविंद कुमार, धोबी घाट, नगर थाना हैं। तीसरे के नाम तारकेश्वर सिंह है। जो गोपालपुर इटाढ़ी के निवासी हैं। सूचना के अनुसार यह तीनों गुरुवार की दोपहर डेढ़ बजे उनके कार्यालय में गए थे।
किसी विषय को लेकर विवाद बढ़ा और बात मारपीट तक पहुंच गई। उन लोगों ने इस दौरान असलहे भी लहराए। ऐसी शिकायत पुलिस से की गई। जाते-जाते उन लोगों ने शारिक अशरफ की घड़ी व नकद रुपये भी ले लिए। हालांकि इसमें कुछ बातें अटपटी प्रतीत हो रही है। लेकिन, इन तीन नामों में दो लोग ऐसे हैं। जिनका काम ही शिक्षा विभाग के कार्यालयों में दखल देना है। जबकि उनका इस विभाग से कोई लेनदेन ही नहीं है। तीसरे आरोपी तारकेश्वर इटाढ़ी के रहने वाले हैं। जो अपने पिता की पेंशन लेने की दौड़ लगा रहे थे। वे भी इस विवाद में जा फंसे हैं। वहीं पुलिस ने इसकी प्राथमिकी भी दर्ज कर ली है।