समावेशी शिक्षा के तहत उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन बक्सर खबर। बाजार समिति रोड स्थित बिहार शिक्षा परियोजना के कार्यालय परिसर में समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आरटी, आरपी और बीआरपी का एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान मोहम्मद शारिक अशरफ ने किया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए डीपीओ समग्र शिक्षा ने कहा कि दिव्यांग बच्चों की सेवा एक संवेदनशील कार्य है और इसमें सभी की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने कहा, “आपकी मेहनत से दिव्यांग बच्चे सक्षम हो रहे हैं। हमें अपनी पूरी ऊर्जा लगाकर इन्हें मुख्यधारा से जोड़ना होगा।” उन्होंने निर्देश दिया कि सुदूर गांवों तक पहुंचकर हर दिव्यांग बच्चे का सर्वे किया जाए और उन्हें शिक्षा से जोड़ा जाए।
इस अवसर पर संभाग प्रभारी डॉ तेज बहादुर सिंह ने भरोसा दिलाया कि विभाग से जो भी अपेक्षाएं होंगी, उन्हें पूरा किया जाएगा। संसाधन शिक्षक राजकुमार तिवारी ने विशेष रूप से प्रशिक्षण को प्रभावी बनाने में अहम भूमिका निभाई। कार्यशाला में सभी आईटी, बीआरपी और आरपी ने अपने प्रशिक्षण संबंधी जानकारियों का आदान-प्रदान किया। कार्यशाला में जिले के सभी प्रखंडों से आए संसाधन शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने दिव्यांग बच्चों के समावेशी विकास के लिए अपने अनुभव साझा किए और नए तरीकों पर विचार-विमर्श किया।