बक्सर खबर। स्कूली छात्रों के बीच आज जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह मौजूद थे। अपने अनुभव को साझा करते हुए डीएम ने कहा शिक्षा के लिए सबसे जरुरी है निष्ठा और समर्पण। प्रत्येक छात्र को इसका ध्यान रखना चाहिए। अगर आप लगन नहीं पैदा करेंगे तो सफलता से चुक सकते हैं। उन्होंने शिक्षकों और मौजूद अभिभावकों को भी संदेश दिया। सभी को अपने दायित्व और कर्तव्य का बोध होना चाहिए।
वे सोमवार को बाइपास रोड स्थित बिहार सेन्ट्रल स्कूल के वार्षिक समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। दीप जलाकर डीएम, कुमान नयन, निदेशक आरबी सिंह ने समारोह का शुभारंभ किया। ग्यारहवीं की छात्रा साक्षी कुमार ने भरत नाट्यम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। तृतीय की छात्रा अंजली व नीशु ने समूह गायन प्रस्तुत किया। 18 वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह के दौरान विज्ञान प्रदर्शनी, वार्षिक परीक्षा एवं खेलकूद में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इसमें सर्वाधिक पुरस्कार आठवीं की छात्रा श्रेया एवं नौ वीं की छात्रा प्रीति को प्राप्त हुए। समारोह के दौरान उप निदेशक उर्मिला देवी, प्राचार्य आर राघवन, सचिव सरोज सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।