बोर्ड परीक्षा की कक्षाओं को राहत, समय बदलकर संचालित होगी ऊपरी कक्षाएं बक्सर खबर। जिले में अत्यधिक ठंड का मौसम और कम तापमान की स्थिति बनी हुई है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर सोमवार को बक्सर डीएम अंशुल अग्रवाल ने आदेश जारी कर जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षा 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 9 जनवरी 2025 तक रोक लगा दी है। यह आदेश प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी लागू होगा।
आदेश के अनुसार, कक्षा 8 से ऊपर की कक्षाएं पूर्वाह्न 9 बजे से अपराह्न 3:30 बजे तक संचालित की जा सकेंगी। बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियां इस आदेश के दायरे से बाहर रखी गई हैं, जिससे बोर्ड परीक्षार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश जिले में 7 जनवरी से प्रभावी होगा और 9 जनवरी 2025 तक लागू रहेगा।