विश्वामित्र फाउंडेशन के नि:शुल्क शिक्षा केंद्रों पर जांच परीक्षा की शुरुआत बक्सर खबर। महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन द्वारा जिले में आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े परिवारों के बच्चों के लिए नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने और छात्रों के ज्ञान का आकलन करने के उद्देश्य से मंगलवार से सभी नि:शुल्क शिक्षा केंद्रों पर जांच परीक्षा की शुरुआत की गई। इस अवसर पर फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने कहा कि समाज में फैली अज्ञानता को दूर करने के लिए शिक्षा ही सबसे प्रभावी माध्यम है। उन्होंने कहा, “हर वर्ग के बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है। मेरा यह अभियान सुनिश्चित करेगा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े बच्चे भी अपने मौलिक अधिकार, शिक्षा से वंचित न रहें।” उन्होंने कहा कि यह पहल समाज के कमजोर वर्गों के बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर देगी। उन्होंने समाज के हर व्यक्ति से अपील की कि वे शिक्षा को बढ़ावा देने के इस अभियान में सहयोग करें ताकि देश का हर बच्चा शिक्षित होकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सके।
महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन शिक्षा के माध्यम से समाज के हर गरीब और वंचित परिवार के उत्थान के लिए प्रयासरत है। नि:शुल्क शिक्षा केंद्रों के माध्यम से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ समय-समय पर उनकी प्रगति का मूल्यांकन भी किया जाता है। जांच परीक्षा के दौरान शिक्षा केंद्रों पर राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक उपाध्याय, विश्वामित्र सेना जिला संयोजक मोहित दुबे, शिक्षा संयोजक धीरज कुमार सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।