-लोगों से स्वच्छता के प्रति जागरुक होने की अपील
बक्सर खबर। शहर में चारो तरफ गंदगी फैली है। कचरे का उठाव समय से नहीं हो रहा। इस व्यवस्था से नाराज स्वयं सेवी संस्था अंत्योदय के लोगों ने मंगलवार को नगर परिषद पदाधिकारी का पुतला जलाया। अंबेडकर चौक पर एकत्र हुए संस्था के लोगों ने जमकर नारे बाजी की। संयोजक गिट्टू तिवारी ने कहा कि प्रति माह शहर में कूड़े का उठाव करने के लिए 30 लाख रुपये का व्यय होता है। बावजूद इसके चारो तरफ कचरा और गंदगी फैली है।
जरा सी बारिश हुई की नहीं जल-जमाव हर सड़क पर देखने को मिलता है। नगर परिषद के लोगों से हमने पूर्व में आग्रह किया था। लेकिन, कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। तिवारी ने कहा लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरुक होना पड़ेगा। अन्यथा, हालात ऐसी ही रहेंगे। प्रदर्शन के दौरान निशिकान्त पान्डेय, अखिलेश सिंह, चितरंजन ओझा, मनोरंजन ओझा, राहुल मिश्रा, दिपक तीवारी, बन्टी मिश्रा,अखिलेश यादव, चंदन पांडे, पीयूष पांडे, राहुल यादव, विवेक ओझा आदि लोग उपस्थित रहे।