-सभी उलेमाओं की रजामंदी, सोशल डिस्टेंसिंग का रखे ध्यान
बक्सर खबर। रमजान का अंतिम जुमा 22 मई को विदा हो गया। इसके साथ ही ईद की तैयारी शुरू हो गई है। लेकिन, फिलहाल लॉकडाउन चल रहा है। इसे देखते हुए शहर के अधिकांश उलेमाओं ने घर में नमाज अदा करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह सभी ने पूरे माह घर में खुदा की इबादत की। उसी तरह ईद के दिन भी घर पर ही रहते हुए नमाज अदा करें। किसी को ईदगाह जाने की जरुरत नहीं है। क्योंकि वर्तमान दौर में कानून का पालन करना पूरे मुल्क की हिफाजत के लिए जरुरी है। गंजाधरगंज के निवासी व पूर्व वार्ड पार्षद निसार अहमद करते हैं। समस्त हजरात से हमारी गुजारिश है। वे घर में नमाज पढ़ते वक्त भी सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखें।
अंतिम जुम्मे के दिन सउदिया में चांद दिखता है। लेकिन, 22 को ऐसा नहीं हुआ। लेकिन, 23 को वहां चांद मनाया जाएगा। उसके अगले दिन 24 को वहां ईद मनेगी। उसी के अनुसार हमारे यहां 25 को ईद मनाई जाएगी। इसके लिए उनकी संस्था मदरसा दारूल उलूम अशरफिया, मुख्तारूल उलूम के नाम से पत्र भी जारी किया है। साथ ही मुफ्ती असगर रजा कचहरी मस्जिद, हाफिज मोहम्मद हुसैन मुसाफिर गंज, हाफिज फुरकान अहमद बड़ी मस्जिद नया बाजार, हाफिज रियाज खान बड़ी मस्जिद, इमाम मौलाना शाहिद रजा जुलफजल मस्जिद, मौलाना मोहम्मद तौकीर मस्जिद गजाधरगंज, मुद्ररिश मदरसा, दारुल उलूम ने भी इस पर रजामंदी व्यक्त की है। साथ ही सभी से गुजारिश की है। वे ईद की नमाज घर में अदा करें।