‌‌‌ नगर परिषद नामांकन के लिए अनुमंडल में बने आठ टेबल

0
367

-जाने किस पर होगा कौन से वार्ड का नामांकन
बक्सर खबर। नगर परिषद चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को नामांकन के लिए अनुमंडल कार्यालय जाना होगा। जिसके लिए वहां कुल आठ काउंटर बने हैं। नप निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार मिश्रा के अनुसार अवकाश के दिन छोड़कर अन्य दिन कोई भी उम्मीदवार पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक नामांकन कर सकता है। इसके लिए कुल आठ काउंटर बनाए गए हैं।

टेबल की सूची व पदाधिकारियों के नाम

मुख्य पार्षद के एक नंबर काउंटर पर सहायक निर्वाची अधिकारी के रूप में संतोष कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बक्सर तैनात होंगे। उप मुख्य पार्षद के टेबल पर बतौर सहायक निर्वाची पदाधिकारी मकसुद आलम प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी तैनात रहेंगे। तीन नंबर काउंटर पर एक से लेकर वार्ड सात तक का नामांकन होगा। वहां सहायक निर्वाची पदाधिकारी दीपचन्द्र जोशी, बीडीओ बक्सर, मौजूद रहेंगे। टेबल नंबर चार पर वार्ड आठ से 14 तक का नामांकन होगा। इसकी देखरेख का जिम्मा भी सदर बीडीओ के जिम्मे होगा।

टेबल की सूची व पदाधिकारियों के नाम

टेबल नंबर पांच पर वार्ड संख्या 15 से लेकर 21 तक का नामांकन होगा। टेबल नंबर छह पर वार्ड संख्या 22 से 28 तक का नामांकन होगा। इन दोनों पर बतौर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सोहन राम अंचल अधिकारी राजपुर तैनात रहेंगे। टेबल नंबर सात पर वार्ड 29 से लेकर 35 तक का नामांकन होगा। यहां बतौर निर्वाची पदाधिकारी चन्द्रशेखर पंचायत पदाधिकारी सदर प्रखंड तैनात किए गए हैं। टेबल नंबर आठ पर वार्ड 36 से 42 तक का नामांकन होगा। यहां बतौर सहायक निर्वाची पदाधिकारी रामाधार सिंह प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सदर व राजेश कुमार बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कार्य करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here