बक्सर खबर। इस माह की आठ तारीख को पूज्य जीयर स्वामी जी महाराज द्वारा कराए जा रहे लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की जलभरी होगी। हम आपको बता दें कि इस वर्ष स्वामी जी का चातुर्मास व्रत उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला में हो रहा है। वहां के कैलावर गांव में यज्ञ की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इसके लिए स्थानीय लोग पूरे मनोयोग से जुटे हैं। पिछले रविवार को हमारी टीम के सदस्य वहां पहुंचे।
बातचीत के क्रम में यज्ञ समिति के सदस्यों ने बताया कि जलभरी का कार्यक्रम 8 अक्टूबर को दो पहर बारह बजे से निर्धारित है। अगले दिन 9 तारीख से लक्ष्मीनारायण महायज्ञ प्रारंभ हो जाएगा। जिसका समापन 13 को होगा। यहां तक आने के लिए सड़क मार्ग बक्सर के रास्ते गाजीपुर मार्ग से भदौरा व दिलदारनगर होते यहां पहुंचा जा सकता है। वहीं रेल से आने वाले लोग मुगलसराय स्टेशन उतरकर 23 किलोमीटर दूर कैलावर पहुंच सकते हैं। वहां आसानी से ऑटो व जीप मिल जाती है।