‌‌‌ संपत्ति के विवाद में बड़े भाई ने मारा छोटे को चाकू

0
2377
-गंभीर हालत में वाराणसी रेफर, पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
बक्सर खबर। संपति के विवाद में बड़े भाई ने छोटे को चाकू मार दिया। गंभीर हालत में उसे वाराणसी रेफर किया गया है। घटना सिकरौल थाना के बेलांव गांव की है। पूछने पर सिकरौल के थानाध्यक्ष विरेन्द्र प्रसाद ने बताया घटना सोमवार सुबह दस बजे की है। बबन यादव के दो पुत्र विनोद यादव उर्फ नेउर (बड़ा बेटा) व संजीत यादव उर्फ लुड़की, आपस में सुबह की भीड़ गए।
बात बढ़ी तो बड़े भाई ने चाकू से प्रहार कर दिया। जिसके कारण संजीत लहूलुहान हो गया। परिवार के लोग उसे लेकर अस्पताल गए। जहां से उसे वाराणसी रेफर किया गया। हालांकि पुलिस ने अभी इस सिलसिले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की है। लेकिन, आरोपी की तलाश जारी है। लेकिन, यहां एक लझन पुलिस की राह में रोड़ा डाल रही है। क्योंकि पीड़ित पक्ष ने इसकी लिखित सूचना पुलिस को नहीं दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here