बड़े बेटे की हत्या, दूसरा गया जेल, पिता मांग रहे इंसाफ

0
581

– वारंट के बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस
बक्सर खबर। एक वर्ष पूरे होने वाले हैं। चार अगस्त को सोनवर्षा ओपी क्षेत्र में सुरेश कुमार उर्फ सोनू की हत्या कर दी गई थी। घटना को हुए एक वर्ष का समय पूरा होने वाला है। लेकिन, इस केस के कई नामजद अभी भी बाहर हैं। उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई। मृत युवक के पिता पारसनाथ चौधरी का कहना है। वे पुलिस से मिले हुए हैं। जिसके कारण कुल नामजद सात में से पांच का नाम जांच में हटा दिया गया। लेकिन, न्यायालय ने  उन पांच का नाम केस में शामिल कर दिया। वारंट भी जारी हुआ। लेकिन, अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई।

उन्होंने बताया कि हमें तो पुलिस का सहयोग नहीं मिल रहा। क्योंकि इस केस का मुख्य अभियुक्त चौकीदार तेज नारायण यादव है। हालांकि वह जेल में है। उसके खिलाफ लगभग एक दर्जन मामले पहले से दर्ज हैं। पीड़ित पिता ने अपना दर्द सुनाते हुए कहा कि हम लोग मूल रूप से कोवाथ, थाना दावथ, रोहतास के रहने वाले हैं। वहां से प्रताड़ित हुए तो सोनवर्षा के रामनगर बाल पर पनाह ली। लेकिन, वहां भी किस्मत ने हमारा पीछा नहीं छोड़ा। बड़े बेटे की हत्या कर दी गई।

हम लोग किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहे थे। हमारे पास दो गाड़ियां हैं। पहले एक में शराब दिखाकर छोटे बेटे राकेश चौधरी का नामजद कर दिया गया। उसके बाद दूसरी गाड़ी में शराब दिखा मुझे भी जेल भेज दिया गया। न्याय की इस व्यवस्था में हम जैसे लोगों का जीना दूभर हो गया है। जबकि कोर्ट ने धर्मेन्द्र चौधरी ग्राम गंगती, बाबुधन चौधरी, कोआथ, जितेन्द्र चौधरी गंगती, बिरू चौधरी, ग्राम गंगती, सभी थाना दावथ, जिला रोहतास एवं संतोष यादव ग्राम कड़सर, थाना नावानगर के खिलाफ वारंट जारी है। लेकिन, उनकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है। हमारी हालत ऐसी है कि हम अपने गांव भी नहीं रह सकते। क्योंकि हमें लगातार धमकियां मिल रही हैं। ऐसे में पुलिस कप्तान से ही एक उम्मीद है। वे चाहें तो हमें न्याय मिल सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here