-निर्वाचन आयोग के निर्देशों का भी हो रहा है उल्लंघन
बक्सर खबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का उल्लंघन बक्सर जिले में प्रशासन ही कर रहा है। नामांकन का दौर चल रहा है। सिर्फ दो दिन शेष बचे हैं। ऐसे में मीडिया कर्मियों को सूचना संग्रह में तमाम तरह की परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। निवार्ची अधिकारी अपने कक्ष में नामांकन कर रहे उम्मीदवारों की तस्वीर लेने से मना कर रहे हैं। जबकि निर्वाचन आयोग कहता है। जो प्रकाशन के लिए निषिद्ध नहीं हो। उसे न रोका जाए।
बावजूद इसके यहां प्रशासन निर्वाचन आयोग से भी एक कदम आगे चल रहा है। नियमों की अगर बात करें। तो अधिसूचना जारी होने के साथ ही डिप्टी कलेक्टर रैंक के पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति मीडिया कोषांग में होती है। जिनका दायित्व होता है। प्रतिदिन के जो भी सांख्यिकी आंकड़े हों। उसका प्रेस नोट जारी किया जाए। जैसा की अपने जिले में फिलहाल नहीं हो रहा है। ले दे कर जन संपर्क विभाग व्हाट्सएप पर कुछ सूचना जारी कर रहा है। जिससे कुछ जानकारी मिल रही है।
सूचना उपलब्ध कराने के मामले में बक्सर विधानसभा को छोड़कर अन्य तीन निवार्ची कार्यालयों की स्थिति बेहतर नहीं है। भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार मीडिया कोषांग के लिए कई दिशा निर्देश जारी हैं। जो मतदान प्रकिया समाप्त होने तक विधिवत कार्य करते हैं। इतना ही नहीं स्वयं जिला निर्वाचन अधिकारी को भी इस दौरान पांच बार पीसी कर पूरी जानकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों की जानकारी और उसका हैंड नोट मीडिया को उपलब्ध कराना होता है। इसका विधिवत उल्लेख निर्वाचन आयोग के संकल्प संख्या 491/94 में दिया गया है। यह विकट स्थिति निर्वाची पदाधिकारियों के कार्यालय द्वारा सूचना न दिए जाने के कारण पैदा हुई है। जो लोग सूचना लेने जाते हैं उन्हें कहा जाता है कि जनसंपर्क विभाग से संपर्क करें। वहां पता करो तो जानकारी मिलती है संबंधित कार्यालय से सूचना जुटायी जा रही है।