बक्सर खबर : शांतिपूर्ण, भयमुक्त चुनाव को लेकर लोगो के बीच सुरक्षा की भावना जागृत करने उद्वेश्य से इंडस्ट्रियल थाने की पुलिस ने सोमवार को फ्लैगमार्च किया। एसपी नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकर के नेतृत्व में तीन दर्जन से अधिक पुलिस जवानों ने गांव-गांव जाकर लोगों को सन्देश दिया। फ्लैग मार्च में जवानों ने सरिमपुर, मझरिया, उमरपुर, बड़की बसौली, नाथ, दलसागर आदि ग्रामीण इलाकों का भ्रमण किया।
बक्सर विधानसभा का चुनाव पहले चरण में 28 अक्टूबर को निर्धारित है। चुनाव में लोग भयमुक्त और निष्पक्ष होकर मताधिकार करने की अपील की। इस बार विधानसभा चुनाव कोरोना वैश्विक महामारी के बीच हो रहा है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से यह भी अपील किया कि कोरोना से बचाव करें। थानाध्यक्ष ने लोगों से चुनाव में कोरोना संक्रमण का ख्याल रखते हुए शांतिपूर्ण माहौल में अपनी बूथों पर मतदान करने की अपील किया। वहीं, आपसी भाईचारे के साथ अपने अपने घरों पर दुर्गा पूजा पर्व मनाने का भी अपील किया।